हरसिद्धि में पुत्र ने पिता को लोढ़ा से मारकर की हत्या

मानिकपुर हसुआहा पंचायत के विशुनपुरा गांव में रविवार को एक पुत्र ने अपने ही पिता की लोढ़ा से मारकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 10:35 PM
an image

हरसिद्धि .थाना क्षेत्र के मानिकपुर हसुआहा पंचायत के विशुनपुरा गांव में रविवार को एक पुत्र ने अपने ही पिता की लोढ़ा से मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पुत्र ने पिता को घायल समझ इलाज के लिए अरेराज ले गया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पुत्र ने पिता के शव को लेकर घर वापस आया, जिसके बाद उसने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी. मृत व्यक्ति मुस्तकीम अंसारी (50) बताया जाता है. मौके पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर तहकीकात की. पुलिस ने हत्यारे पुत्र गुडु अंसारी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. डीएसपी रंजन ने बताया कि पकड़ा गया हत्यारा गुड्डू ने बताया है कि उसके पिता मुस्तकीम अंसारी का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था. इसकी उलाहना ग्रामीणों ने उसे आज दी. इसी को लेकर पिता–पुत्र में विवाद हुआ. पूछने पर पिता ने पुत्र को एक थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद आवेश में आकर पुत्र गुड्डू ने पिता के सिर पर सिलवट के लोढ़ा से वार कर दिया, जो कि माथे पर लगा. घटनास्थल पर ही वृद्ध पिता गिर गये. डीएसपी रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. गिरफ्तार हत्यारे पुत्र के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेजा जाएगा.

————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version