मिर्च का बढ़ा तीखापन, प्याज का झांस बरकरार
फल और सब्जियों के दाम में भी लगातार इजाफा हो रहा है. एक हफ्ते के दौरान कई सब्जियों के दाम दोगुने से भी ज्यादा हो चुके हैं.
मोतिहारी.फल और सब्जियों के दाम में भी लगातार इजाफा हो रहा है. एक हफ्ते के दौरान कई सब्जियों के दाम दोगुने से भी ज्यादा हो चुके हैं. तो कुछ के मूल्य कम भी हुए हैं. फलों के दाम भी दोगुने के आसपास बढ़ चुके हैं. आलम यह है कि लोगों को फल और सब्जियों के लिए मोटी कीमत चुकानी पड़ रही है. अगर सब्जियों के भाव इसी प्रकार बढ़ते रहे तो थाली से सब्जी नदारद हो जाएगी. दरअसल, गर्मी की वजह से खेतों से सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. गर्मी से सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हो रहा है और इससे मंडी में सब्जियों की आवक घट गयी है. इतना ही नहीं भीषण गर्मी से मंडी में सब्जियां जल्दी खराब हो रही हैं. इसमें टमाटर, लौकी, मिर्चा जैसी मौसमी सब्जियां शामिल हैं. सब्जी विक्रेता विष्णु भगत ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण फसल सूख गयी है. पहाड़ों में फसलें बारिश पर निर्भर करती हैं और इस बार गर्मी बहुत थी और बारिश बहुत कम हुई. इससे पौधे सूख गए और कीटों से संक्रमित हो गए. सब्जियों के कम आने से इनकी कीमत में वृद्धि लाजिमी है. सब्जियों के बढ़ते कीमत से सबसे ज्यादा प्रभावित मध्यमवर्गीय परिवार होते है. सब्जी और फलों का रेट कुछ इस प्रकार
सब्जि कीमत परमिर्ची 130 से 160 केजी
धनिया पत्ता 400 केजी
बैगन गोल 80 केजी
बोरी 60 केजी
गोभी 120 केजी
परवल 60 केजी
मूली 50 केजी
नेनुवा 20 से 30 केजी
लौकी 30 से 40 पीस
आलू 180 पसेरी
प्याज 260 पसेरी
सेव 140 केजी
अनार 220 केजीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है