Loading election data...

मौसम में परिवर्तन के साथ वायरल बीमारियों का प्रकोप बढ़ा

मौसम परिवर्तन के साथ वायरल बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है. इसके चपेट में बच्चे, जवान, बुजुर्ग व महिलाएं आने लगे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:24 PM

मोतिहारी.मौसम परिवर्तन के साथ वायरल बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है. इसके चपेट में बच्चे, जवान, बुजुर्ग व महिलाएं आने लगे हैं. अस्पताल में इन दिनों वायरल फीवर, शरीर में दर्द, भूख में कमी, सिर में दर्द, पेशाब में जलन, उल्टी दस्त, डिहाइड्रेशन, गले में खरास, सदी-खांसी, आंखों की बीमारी की शिकायत लेकर आ रहे है. दिन में गर्मी-रात में ठंडी यह मौसम में परिवर्तन का संकेत है. इस मौसम में वायरल बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. गुरुवार को 919 मरीज आये, जिसमें सर्वाधिक मरीज वायरस के शिकार मरीज आए. ओपीडी में तैनात चिकित्सक डॉ शत्रुध्न कुमार ने बताया कि 284 मरीज ऐसे आये जो ज्यादाकर वायरस संक्रमण से ग्रसित थे. उनमें फीवर, शरीर में दर्द, सिर में दर्द, पेशाब में जलन, उल्टी, दसत, सर्दी-खांसी के अतिरिक्त गले में खरास शामिल है, जबकि इस मौसम में आंख में भी संक्रमण फैलता है. वहीं हड्डी रोग विशेष डॉ विक्रम अग्रवाल ने बताया कि इस मौसम में गठिया, जोड़ों में दर्द आदि की शिकायत लेकर आ रहे है. बताया कि आज करीब सौ मरीज इस समस्या से जुड़े होने को ले आये थे. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अमृतांशु बताते है कि ऐसे मौसम में बच्चों में सर्दी-खांसी, बुखार के साथ-साथ निमोनिया की शिकायत आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version