सोलर लाइट से रौशन होंगी गांवों की गलियां
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का सुखद परिणाम अब जिले के पंचायतों में दिखेगा.गांवों की गलियां रौशन होनी शुरू हो गयी हैं.
मोतिहारी. मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का सुखद परिणाम अब जिले के पंचायतों में दिखेगा.गांवों की गलियां रौशन होनी शुरू हो गयी हैं.अबतक 6312 सोलर लाइट लगाने का काम पूरा हो गया है. जिला पंचायती राज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार,पूर्वी चंपारण जिले के पंचायतों में कुल 43560 लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया था.इनमें 6312 का काम पूरा हो गया है. 998 का कार्य प्रगति पर है,जबकि 36550 लंबित है,जिसे समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक पंचायतों के वार्डो में इसे लगाने की योजना है ताकि अंधेरा मिट सके और ग्रामीणों को रात में रौशनी मिल सके.गांवों की गलियों में रात्रि के अंधेरा के कारण कई तरह की समस्याएं लोगों को होती है और दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं लगातार बनी रहती है.सार्वजनिक जगहों पर इस कार्य को किया जा रहा है. इस बाबत संबंधित अधिकारियों व कार्य एजेंसियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है.इधर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. डीएम नियमित इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है