बांध निर्माण कार्य रुकने तक संघर्ष रहेगा जारी : डॉ. शमीम

सिकरहना (बूढ़ी गंडक) नदी पर बांध निर्माण के विरुद्ध जटवा गांव में गुरुवार को एक विशाल बैठक का आयोजन बांध निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 10:29 PM
an image

बंजरिया. सिकरहना (बूढ़ी गंडक) नदी पर बांध निर्माण के विरुद्ध जटवा गांव में गुरुवार को एक विशाल बैठक का आयोजन बांध निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा आयोजित किया गया. जिसका अध्यक्ष प्रो. आरिफ हुसैन ने किया, जबकि संचालन मनोज यादव ने की. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान हेतु और बांध निर्माण कार्य को रोकने के लिए हमारी जरूरत जहां पड़ेगी. मैं सबसे आगे बढ़कर वहां तैयार रहूंगा. उन्होंने कहा कि जब तक यह बांध निर्माण कार्य रूक नहीं जाता, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. वही प्रो. आरिफ हुसैन साहब ने कहा कि चनपटिया से लेकर कटहां तक सुगौली प्रखंड एवं बंजरिया प्रखंड के सैकड़ों गांव से गुजरते हुए बूढ़ी गंडक नदी के किनारे बांध का निर्माण होना है. वक्ताओं में अंजुम इकबाल हुसैन, अब्दुल कयूम, सज्जाद आलम, गोविंद सिंह, जिप सदस्य तौसीफूर रहमान सहित अन्य ने संबोधित किया . मौके पर पूर्व जिप सदस्य औजेर अंजुम, आरिफ हुसैन, पूर्व मुखिया एकबाल अहमद, रेयाज अहमद, मुखिया आदिल राणा, मुखिया अनवर हुसैन, मुखिया मुस्लिम मियां, रेयाजुल हक उर्फ मिठ्ठू, क्यामूल हक, जावेद आलम, शमीमुल हक, अजमत अली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version