बेतहाशा गर्मी से छात्रा की तबीयत बिगड़ी

प्राथमिक विद्यालय सलहा में वर्ग तीन की छात्रा अनु कुमारी की तबीयत अचानक बिगड़ने के साथ ही उल्टी होने लगी, जिसकी खबर लगते ही विद्यालय में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:56 PM

गोविंदगंज. लगातार बढ़ रही बेतहाशा गर्मी व उमस के चलते क्षेत्र में आए दिन विद्यालयों में बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है, जिसके चलते विद्यालयों में बच्चों की राहत के लिए व्यवस्था के साथ अधिक गर्मी होने तक विद्यालय बंद करने मांग उठने लगी है. इसी क्रम में सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सलहा में वर्ग तीन की छात्रा अनु कुमारी की तबीयत अचानक बिगड़ने के साथ ही उल्टी होने लगी, जिसकी खबर लगते ही विद्यालय में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया था. सूचना पर पहुंचे प्रधानाध्यापक मिंटू मिश्र ने आनन फानन में इलाज के लिए अरेराज रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों के गहन इलाज से छात्रा स्वस्थ हो गयी. छात्रा सलहा गांव के भनू सहनी की पुत्री अनु कुमारी है. सोमवार को लगभग 11.30 बजे वर्ग कक्ष में हिंदी की पढ़ाई हो रही थी. इसी दौरान अचानक छात्रा को उल्टी होने लगी. छात्रा की तबीयत बिगड़ने व शरीर ठंडा पड़ते देख प्रधानाध्यापक तुरंत अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद छात्रा पूरी तरह स्वस्थ हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version