Loading election data...

शिक्षक ने बच्चों के सामने की शिक्षिका की धुनाई

राजकीय उत्क्रमित हाई स्कूल सारौगढ़ में साफ सफाई को लेकर उत्पन्न विवाद में एक बीपीएससी उत्तीर्ण शिक्षक ने महिला टीचर को सरेआम स्कूल में बच्चों के सामने घसीट कर पीटा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:57 PM
an image

चिरैया . थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित हाई स्कूल सारौगढ़ में साफ सफाई को लेकर उत्पन्न विवाद में एक बीपीएससी उत्तीर्ण शिक्षक ने महिला टीचर को सरेआम स्कूल में बच्चों के सामने घसीट कर पीटा है. जिसका बच्चों और महिला शिक्षिकाओं की मानसिकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. घटना शुक्रवार को स्कूल परिसर में घटी है. घटना के समय स्कूल परिसर रण क्षेत्र में तब्दील हो गया था. बच्चें व अन्य महिला शिक्षिका सहमे हुए थे. जबकि पुरुष शिक्षकों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. घटना को लेकर पीड़ित शिक्षिका ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना में आवेदन पत्र दिया है. जिसमें बीपीएससी उत्तीर्ण शिक्षक पर मारपीट कर बेपर्द करने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि स्कूल परिसर की साफ सफाई को लेकर उक्त शिक्षक से बहस हो गया. जिसके कारण वह शिक्षक उसके साथ बदतमीजी करते हुए बच्चों के सामने घसीट कर पीटा. साथ ही मोतिहारी में जान से मार देने की धमकी भी दी है. जिसके कारण वह काफी सहमी हुई है. पूछे जाने पर बीईईओ सरोज कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. वही थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्र के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version