6.30 लाख के कपड़े की चोरी का तार गोविंदगंज थाना से जुड़ा
मुजफ्फरपुर ट्रांसपोर्ट का ताला काटकर 6.30 लाख की कपड़ा चोरी का मामले में पुलिस पिकअप ड्राइवर ,दो ठेला चालक सहित चोरी का माल रखने वाले घर मालिक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है
अरेराज .मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के नारायणी लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट का ताला काटकर 6.30 लाख की कपड़ा चोरी का मामले में पुलिस ने छापेमारी कर पिकअप ड्राइवर ,दो ठेला चालक सहित चोरी का माल रखने वाले घर मालिक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है . पुलिस हिरासत में लिए गए ठेला चालक अरेराज थाना क्षेत्र के व माल घर में रखने वाली महिला गोविंदगंज थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. मुजफ्फरपुर नगर थाना पुलिस ,अरेराज थाना पुलिस व गोविंदगंज थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है. हिरासत में लिए गए पिकअप ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि चोरों द्वारा एक घटना के एक दिन पूर्व ही गोदाम का ताला काटकर अपना ताला लगा दिया गया. उसके बाद 24 जून की रात पुलिस की गश्ती गाड़ी निकलने के बाद स्टेशन से तीन ठेला पर 20 गांठ कपड़ा लोड कर बैरिया पहुंचा. वहां से पिकअप को भाड़ा कर अरेराज थाना क्षेत्र के हरदिया चौक के पास पिकअप से माल उतारकर दो ठेला पर लोड किया गया. ड्राइवर के निशानदेही पर अरेराज पुलिस के सहयोग से दोनों ठेला चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर गोविंदगंज थाना के रढ़िया राय टोला के पास एक घर मे रखने की बात स्वीकार किया गया. पुलिस ने ठेला चालक के निशानदेही पर माल उतरने वाले महिला का मोबाइल जब्त कर पूछताछ में जुटी है. महिला पुलिस पूछताछ में रम को तीन घंटे के लिए भाड़ा पर देने की बात कह रही है .मुजफ्फरपुर थाना ,अरेराज व गोविंदगंज थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है