राधा कैसे न जले”” की धुन… ने सबको झुमाया

शहर स्थित गांधी प्रेक्षागृह में गुरुवार को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के 8वें स्थापना दिवस पर देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 10:36 PM

मोतिहारी. शहर स्थित गांधी प्रेक्षागृह में गुरुवार को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के 8वें स्थापना दिवस पर देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर सर्वप्रथम कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव का स्वागत भाषा एवं मानविकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने बुके प्रदान कर की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. राजेन्द्र मिश्र का स्वागत कुलपति द्वारा शॉल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर की. कार्यक्रम की शुभारंभ मुस्कान कुमारी के गणेश वंदना से हुई. तदुपरांत नवदुर्गा की संगीत की प्रस्तुति नंदिनी ,प्राची ,सिमरन ने किया. इसी क्रम में विश्वविद्यालय के गैर शैक्षणिक कर्मचारी तेतुल जी ने मां दुर्गा का भजन गाया तो वहीं मनीष दिवाकर शिक्षा शास्त्र विभाग से स्वर रचित कविता प्रस्तुत की. पुरानी यादों का जादू भरा खजाना दीपशिखा, सुप्रिया, सिया ने प्रस्तुत की. बसंत ने छतरियां नृत्य प्रस्तुत किया तो वही आशीष और श्रुति ने ””राधा कैसे न जले”” की धुन में सबको झुमा दिया. विशाल व रूपाली ने सुंदर गाना गया. विवेक, सुरमई , कोविथ व ने बिहू नृत्य प्रस्तुत की. अंकित सलोनी व सुनीता ने अपने नृत्य से धमाल मचा दिया. चंदा और अंजलि ने कथक नृत्य प्रस्तुत की. इसी कड़ी में ””मक्षकटीकम”” नाटक भी प्रस्तुति हुई, कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति डांडिया के साथ हुई तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. मौके पर विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक एवं साहित्य परिषद के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह, सदस्य डॉ. श्याम कुमार झा, डॉ. बिमलेश कुमार सिंह, डॉ. कुंदन किशोर रजक, डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. स्वेता, डॉ. अवनीश कुमार, डॉ. उमेश पात्रा, डॉ. अनुपम कुमार वर्मा, डॉ. मनीषा रानी, डॉ. बब्लू पाल, प्रो. डॉ. स्वेता आदि मौजूद थी. कार्यक्रम का संचालन मीडिया अध्ययन विभाग की छात्रा संजना श्रीवास्तव एवं नीतीश कुमार ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version