ठगी के शिकार युवक ने होमगार्ड जवान को पकड़ा

हरसिद्धि के मुरारपुर बघउत इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में होमगार्ड के दो जवान भागते दिख रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 10:15 PM
an image

मोतिहारी. हरसिद्धि के मुरारपुर बघउत इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में होमगार्ड के दो जवान भागते दिख रहे हैं. दोनों को कुछ युवकों ने खदेड़ कर पकड़ा भी, लेकिन स्थानीय लोगों ने दोनों होमगार्ड जवान को छुड़ा कर भगा दिया. दोनों जवान पुलिस की वर्दी में है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जाता है कि पूरा मामला नोट डबलर गिरोह से जुड़ा है. युवकों का आरोप है कि दोनों होमगार्ड जवान नोट डबलर गिरोह के संरक्षणकर्ता है. नोट डबलर गिरोह के बदमाशों ने बेतिया के युवकों को ढाई लाख असली नोट के बदले पांच लाख रुपये देने के लिए बुलाया था. बेतिया के युवक मुरारपुर बघउत पहुंचे, जहां नोट डबलर गिरोह के सदस्यों से बातचीत होने लगी. इस बीच होमगार्ड के दोनाें जवान वहां पहुंच गये. गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए पैसा सहित नोट डबलर गिरोह के बदमाशों को भगा दिया. संहेह होने पर युवकों ने पुलिस वर्दी पहने दोनों हामगार्ड जवानों को पकड़ लिया. तबतक कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंच गये. बीच-बचाव कर दोनों जवानों को भगा दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने गंभीरता से लेते हुए यातायात डीएसपी अभिषेक कुमार को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है. होमगार्ड मुरारपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि दुसरा जवान तुरकौलिया परशुरामपुर का है. यातायात डीएसपी अभिषेक ने शुक्रवार की शाम तुरकौलिया थाना पहुंच जांच-पड़ताल शुरू की. दोनों होमगार्ड जवानों को थाना पर बुलाया गया,लेकिन दोनों थाना पर नहीं आये. डीएसपी ने बताया कि जांच की जा रही है. जांच के बाद ही वास्तविता सामने आयेगी. बताया कि वीडियो संभवत दो-चार दिन पहले का लग रहा है. क्योंकि चिन्हिंत होमगार्ड जवान से फोन पर बात की गयी तो उसने बताया कि अभी वह बनारस में है. एक जवान का चेहरा पहचान में आ चुका है, दुसरा जवान हेलमेट पहने हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version