मोतिहारी. जिले में बारिश से मौसम में अचानक बदलाव आ गया. उमस भरी गर्मी के बीच हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. अगस्त व सितंबर माह में काफी दिन तक बारिश नहीं होने से लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल थे. पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली. बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. शुक्रवार को आसमान में बादल छाये रहे, पूरे दिन रूक-रूक कर बारिश जारी रहा. बारिश के बाद तापमान में भी कमी आयी है. शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार 27 सितंबर को सुबह आठ बजे तक 45.10 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. जबकि दिन में जमकर बारिश हुयी, इस दौरान जिलेभर में कुल 70 से 80 एमएम तक बारिश होने का अनुमान है. जो सितंबर माह के भीतर अबतक का सबसे अधिक बारिश होना बताया जा रहा है. जिले में हुयी पिछले दिन तीनों के भीतर बारिश का आंकड़ा करीब 45.98 एमएम दर्ज की गयी है. जो कि सितंबर माह के सामान्य वर्षापात 201.00 एमएम है, जिसके विरुद्ध चालू माह के भीतर करीब 190 एमएम तक बारिश दर्ज की गयी है. श्रीकृष्ण नगर मुख्य पथ का नाला जाम, जल-जमाव बनी समस्या
शहर के चांदमारी रेल गुमटी के पास बारिश में जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सड़क उंचा होने से भले ही अब सड़क पर जल-जमाव नहीं हो रहा, लेकिन बारिश में मोहल्ला में जल-जमाव की समस्या झेलना पड़ रहा है. रेल दोहरीकरण से मोहल्ला के पानी का निकासी बंद हो गया है. ऐसे में बारिश में जल-निकासी बड़ी समस्या बन गयी है. अगरवा मोहल्ला के सुर्योदय स्कूल से आगे मुख्य पथ में भारी जल-जमाव के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी झेलना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है