पुलिस टीम को देख नदी में कूदा युवक, मौत
हसुआहां में बाइक चोर को पकड़ने गयी पुलिस को देख एक युवक ने सिकरहना नदी में छलांग लगा दी. इससे डूबने से उसकी मौत हो गयी.
मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के हसुआहां में बाइक चोर को पकड़ने गयी पुलिस को देख एक युवक ने सिकरहना नदी में छलांग लगा दी. इससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. रामू मुखिया (28) हसुआहां वार्ड नंबर चार का रहने वाला था. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पुलिस पर तरह-तरह का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. सूचना पर सदर-2 डीएसपी जितेश कुमार पांडेय, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शिप्रा राजपूत दलबल के साथ पहुंचे. ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया. उसके बाद नदी में डूबे युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. पूरी रात नदी में उसकी तलाश की गयी, लेकिन वह नहीं मिला. सोमवार को सुबह दस बजे के एनडीआरएफ ने नदी से उसका शव बरामद किया. पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शिप्रा राजपूत ने बताया कि हसुआहां से एक बाइक चोरी हुई थी. ऑनर ने बाइक रिकवर कर पुलिस को सूचना दी. कहा कि बाइक चोर गांव का ही रहने वाला है. पैंथर मोबाइल के साथ पुलिस टीम उसको पकड़ने पहुंची. पुलिस को देख रामू भागते हुए नदी किनारे गया. उसके बाद उसने नदी में छलांग लगा दी. बताया जाता है कि उसे लगा कि पुलिस शराब तस्करों को पकड़ने आयी है. घबरा कर उसने नदी में छलांग लगा दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया. वरीय अधिकारियों के पहुंचने पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद रामू के घर में कोहराम मच गया. मां,पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. दंडाधिकारी की मौजूदगी में मेडिकल टीम ने किया पोस्टमार्टम शव के पोस्टमार्टम को लेकर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी. मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया. मेडिकल बोर्ड में डॉ एससी बोस, डाॉ एससी भारतीय व एक अन्य डॉक्टर शामिल थे. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी गयी. बिसरा को रिजर्व कर लिया गया. जांच के लिए उसे एफएसएल भेजा जायेगा. प्रशिक्षु डीएसपी शिप्रा राजपूत ने बताया कि पोस्टमार्टम व एफएसएल जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है