दो व्यवसायी केघर से लाखों की चोरी

रिहायसी इलाका चांदमारी में चोरों ने दो घरों का ताला तोड़ करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:24 PM

मोतिहारी.शहर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. रिहायसी इलाका चांदमारी में चोरों ने दो घरों का ताला तोड़ करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. घटना शनिवार रात की है. दोनों व्यवसायी एक ही कैंपस में अलग-अलग फ्लैट में रहते हैं, जो पूर्व मंत्री ई राणा रणधीर सिंह के मकान से ठीक सटा है. मकान अवनिश कुमार सिंह की है. बताया जाता है कि प्रिज्म सिमेंट के वफर (सीएनएफ) संतोष अग्रवाल व केमिकल्स व्यवसायी राघवेंद्र नारायण सिन्हा एक ही कैंपस में अलग- अलग फ्लैट में किराये पर रहते हैं. ग्राउड फ्लोर पर संतोष व फस्ट फ्लोर पर राघवेंद्र रहते है. संतोष पटना गायघाट के रहने वाले है. वोट देने शुक्रवार को सपरिवार फ्लैट में ताला बंद कर पटना चले गये. वहीं राघवेंद्र सपरिवार अपने गांव अरेराज बहादुरपुर गये थे. इस बीच चोराे ने मौका पाकर दोनों फ्लैट का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. पड़ोसियों ने रविवार सुबह मुख्य दरवाजा खुला देखा. उन्हें लगा कि संतोष पटना से वापस चले आये है, लेकिन थोड़ी ही देर में सब कुछ साफ हाे गया. पड़ोसियों ने घटना की सूचना संतोष को फोन कर दी, जिसके बाद संतोष पटना से मोतिहारी पहुंचे. यहां आने पर उनको पता चला कि उनके ऊपर वाले फ्लैट में भी चोरी हुई है. उन्होंने राघवेंद्र को घटना की सूचना दी. अरेराज से वह भी मोतिहारी पहुंचे. संतोष ने बताया कि उनके घर से 30-35 हजार कैश व लगभग साढे तीन लाख के सोने व चांदी का आभूषण गायब है. वहीं, राघवेंद्र ने बताया कि उनके घर से 25 हजार कैश व करीब डेढ़ लाख के आभूषण की चोरी हुई है. दोनों ने मोबाइल पर फोन कर घटना की सूचना नगर थाने को दी. नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. शहर के अलग-अलग मोहल्लों में पिछले दो सप्ताह के अंदर आठ घरों में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. आजाद नगर मानसपुरी में एक सप्ताह के अंदर बेतिया में पदस्थापित दारोगा सहित चार घरों को निशाना बनाया. वहीं चांदमारी में रिटायर्ड दारोगा फणीनंद्र प्रसाद के घर में भीषण चोरी हुई. उसके बाद पूर्व मंत्री के आवास के बगल में दो फ्लैट तथा स्कूल संचालक शैलेंद्र सिंह के घर का ताला चोरों ने तोड़ डाला. नकछेद टोला में भी एक व्यवसायी के घर से चोरों ने लगभग 15 लाख की संपत्ति गायब कर दी. चोरों के बढते आतंक से शहरवासी दहशत में है. पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी सवाल उठने लगा है. अबतक एक भी चोरी की एक भी घटना का उद्भेदन नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version