कोटवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत जसौलीपट्टी पंचायत के चितरिया गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक किसान के घर को निशाना बनाते हुए नगद 35 हजार, बेटी की शादी के लिए रखे गये आभूषण सहित करीब छह लाख के सामान की चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की जांच की गयी. मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी ललन प्रसाद यादव सपरिवार मेन गेट के बाहर सोये हुए थे. इसी का लाभ उठाते हुए चोरों ने घर के पीछे से घुसकर रूम में लगे ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ललन प्रसाद यादव ने बताया कि चोरों ने नगद 35 हजार, बेटी की शादी के लिए रखे गये आभूषण, पत्नी व बहू के आभूषण, कपड़ा, बर्त्तन सहित करीब छह लाख के सामान चोरी कर ली है. लड़की की शादी कैसी होगी, इसको लेकर पीड़ित परिवार चिंतित है. चोरी की घटना से लोगों में भय का माहौल व्याप्त हैं. वहीं पुलिस गश्ती पर भी ग्रामीण सवाल उठना शुरू कर दिए हैं. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गृहस्वामी को आवेदन देने को कहा गया है, उसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
चोरों ने किसान के घर को बनाया निशाना, बेटी की शादी के लिए रखे नगद व आभूषण सहित छह लाख की चोरी
कोटवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत जसौलीपट्टी पंचायत के चितरिया गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक किसान के घर को निशाना बनाते हुए नगद 35 हजार, बेटी की शादी के लिए रखे गये आभूषण सहित करीब छह लाख के सामान की चोरी कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement