एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों में कंफर्म टिकट को ले मारामारी

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड से गुजरने वाली दिल्ली की नियमित सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सामान्य दिनों में भी टिकट को लेकर मारामारी की स्थिति है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 10:09 PM

मोतिहारी. लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्री दबाव बढ़ता ही जा रहा है. पहले पर्व व त्योहार पर ही ट्रेनों में भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन अब सामान्य दिनों में भी दिल्ली सहित दूसरे प्रदेश को जाने वाली करीब सभी एक्सप्रेस ट्रेन फूल चल रही है. इनमें सबसे अधिक भीड़ दिल्ली जाने वाले ट्रेनों में देखने को मिल रहा है. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड से गुजरने वाली दिल्ली की नियमित सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सामान्य दिनों में भी टिकट को लेकर मारामारी की स्थिति है. दिल्ली के लिए ट्रेनों में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं रहने के कारण करीब 16 सौ किलोमीटर की लंबी बस यात्रा करने को भी लोग मजबूर है. रेल खंड से गुजरने वाली सप्तक्रांति सहित अन्य ट्रेनों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग दिल्ली व यूपी की यात्रा कर रहे है. इस कारण लोगों को समय पर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है और वे यात्रा को लेकर परेशान भी दिख रहे हैं. लगभग सभी ट्रेनों के स्लीपर व एसी का टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट दिखने को मिल रही है. आलम यह है कि यात्रियों को कई दिनों तक प्रयास करने के बावजूद कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. रेल खंड की दिल्ली जानेवाली ट्रेनों में टिकट की स्थिति – 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के सेकेंड एसी क्लास में 1 अगस्त 2024 के बाद, थर्ड क्लास एसी में 2 अगस्त के बाद व स्लीपर क्लास में फिलहाल 51 वेटिंग है और 2 अगस्त के बाद कंफर्म टिकट उपलब्ध है. – 19038 अवध एक्सप्रेस के सेकेंड एसी क्लास में 27 जुलाई के बाद, थर्ड क्लास एसी में 31 जुलाई के बाद व स्लीपर क्लास में 7 अगस्त के बाद कंफर्म टिकट उपलब्ध है. – 15705 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में थर्ड क्लास एसी में 25 जुलाई के बाद व स्लीपर क्लास 5 अगस्त के बाद टिकट उपलब्ध है. – 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के थर्ड क्लास एसी और स्लीपर क्लास में 25 जुलाई के बाद कंफर्म टिकट उपलब्ध है. – 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन के सेकेंड एसी क्लास में 29 जुलाई के बाद, थर्ड क्लास एसी में 4 अगस्त के बाद व स्लीपर क्लास में 25 जुलाई के बाद कंफर्म टिकट उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version