30 मई तक मध्यम हीट वेव के बाद है जिले में बारिश की संभावना

पूर्वी चम्पारण में अगामी 30 मई के बाद हीं वर्षा की संभावना बन सकती है. इसके पूर्व तीन दिनों तक मध्यम हीट वेव की स्थित रहेगी. 1 - 2 जून के आस पास मैदानी भाग के जिलों में बारिश की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:55 PM

मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण में अगामी 30 मई के बाद हीं वर्षा की संभावना बन सकती है. इसके पूर्व तीन दिनों तक मध्यम हीट वेव की स्थित रहेगी. 1 – 2 जून के आस पास मैदानी भाग के जिलों में बारिश की संभावना है. वैसे सोमवार को अरेराज, पहाड़पुर आदि इलाकों में जमकर बारिश हुई, वहीं मंगलवार की सुबह शहर में बूंदा बूंदी तथा शहर के उतरी भाग में मध्यम बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वा अनुमान की अवधि में 18 से 20 किमी की रफ्तार से पूरवा हवा चलेगी. बारिश की संभावना को देखते हुए किसान भाई तैयार मूंग फसल की तोड़ाई कर लें.इस दौरान हल्दी ,अदरक की बुआई का उपर्युक्त समय है. विभाग के अनुसार 10 जून से लंबी अवधि वाले धान का बिचड़ा गिराने का समय है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया जो बुधवार को 41 डिग्री होने की संभावना है .चिकित्सकों के अनुसार जरूरी हो तब घर से बाहर निकलें ,साथ में पानी का बोतल और माथे पर छांव के लिए कपड़ा या तौलिया जरूर रखें अन्यथा हीट वेव के शिकार हो सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version