नाइट गार्ड हत्याकांड के आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

केसरिया थाने के सुंदरापुर गांव में स्कूल के नाइट गार्ड मणी प्रकाश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या में शामिल चारों आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:40 PM

मोतिहारी. केसरिया थाने के सुंदरापुर गांव में स्कूल के नाइट गार्ड मणी प्रकाश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या में शामिल चारों आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने पांचों फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर आरोपी अगर न्यायालय में सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई के लिए न्यायालय में अर्जी दी जायेगी. उसके बाद कुर्की जब्ती होगी. उन्होंने बताया कि मणी की हत्या आपसी विवाद में की गयी है. कुछ दिन पहले आरोपियों के साथ मणी का विवाद हुआ था, जिसमे मारपीट हुई थी. उसी विवाद को लेकर गुरुवार की रात मणी की गोली मार हत्या कर दी गयी. उन्होंने बताया कि पांच आरोपियों में चार की पहचान हो गयी है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. एफएसएल टीम व खोजी कुत्ता को भी बुला घटना स्थल की जांच करायी गयी.घटना स्थल से नमुना संग्रह कर एफएसएल की टीम जांच के लिए अपने साथ ले गयी.एसपी ने घटना स्थल पर पहुंच गहन जांच-पड़ताल करने के साथ चकिया डीएसपी, केसरिया व बीजधरी ओपी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताते चलें कि पुलिस द्वारा चिह्नित चारों आरोपियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. एसआईटी चिह्नित चारों आरोपियों की गिरफ्तारी को ले संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. हत्या मामले में एक गिरफ्तार मोतिहारी . केसरिया थाना अंतर्गत सुंदरापुर गांव में गुरुवार की रात स्कूल के नाइट गार्ड मणी प्रकाश कुमार यादव की गोली मार हत्या मामले में पुलिस को पहली बड़ी उपलब्धि मिली है. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी जिया लाल कुमार यादव सुंदरापुर पछियारी टोला का रहने वाला है. एसपी स्पर्ण प्रभात ने बताया कि जियालाल से पूछताछ चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version