पीपराकोठी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनेगा. सबका साथ और सबका विकास के मंत्र से देश सभी क्षेत्रों में प्रबलता के साथ विकास कर रहा है. उक्त बातें बिहार सरकार के श्रम नियोजन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र में उद्यान मेला के उद्घाटन समारोह में कही. इसके पूर्व श्रम नियोजन मंत्री संतोष कुमार सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान, कृषि विश्व विद्यालय पूसा के कुलपति डाॅ पीएस पाण्डेय, पूर्व गन्ना उद्योग एवं विधि प्रमोद कुमार, पीपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि पीपराकोठी में कृषि महाविद्यालय, उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र सहित अन्य कृषि संयंत्र खोल कर जिले सहित राज्य में कृषि क्रांति लाने का काम उत्कृष्ट है.
राष्ट्रीय पटल पर पीपराकोठी कृषि हब के रूप में हुआ स्थापित : राधामोहन
पीपराकोठी . स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आयोजित किसान उन्नति मेला में संबोधित करते हुए भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पटल पर पीपराकोठी कृषि हब के रूप में स्थापित हो चुका है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा की सरकार देश के प्रत्येक भाग में विकास की सरिता बहा रही है. आगे उन्होंने कहा कि वर्ष 18 में ब्राजील से ऐतिहासिक समझौता कर उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र स्थापित हुआ. जो दुग्ध क्रांति का पर्याय बनने की और अग्रसर है. कहा कि जहां किसानों की आमदनी कम है वहां सर्वे हो रहा है और ऐसे 100 जिलों में किसानों की विभिन्न योजनाओं से मदद की जाएगी.इनकी रही उपस्थिति
गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान, कृषि विश्व विद्यालय पूसा के कुलपति डा. पीएस पाण्डेय, पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार पीपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, सुनील मणि तिवार, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, अटारी पटना के निदेशक, डाॅ अंजनी कुमार, डाॅ मयंक राय, निदेशक, डॉ विकास . आईसीएआर पटना के निदेशक अनूप दास, आरएन पाण्डेय, इफको, पटना के अशोक कुमार पालीवाल, मुकुन्द माधव, जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, केविके प्रमुख डॉ अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.140 कंपनियों का लगा था स्टॉल:
उद्यान प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों के 140 स्टॉल लगे थे. जिसमें नियोजनालय मोतिहारी, सीएईटी, पूसा, जैनव मशरूम, गोदरेज, टीसीए ढोली, पूजा कुमारी रीना डे, एनसीसीएफ बालाजी सस्ता आटा चावल, बीएएसएफ, नुजिवीडू प्राइवेट लिमिटेड, एसआरआई, पूसा, पटेल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी. जिला उद्योग, बायर प्राइवेट लिमिटेड, इफको, कृष्णा आचार, बापूधाम मिल्क, मदर डेयरी, एनडीआरआई, करनाल, रिओफास्ट एग्री सॉल्यूशन, एनआरसी लीची, नारियल बोर्ड, तिरहुत विप्रम सहकारी संघ लिमिटेड, एनएचबी, एनएचआरडीएफ, हेक्योर प्लांटेशन, भारत नर्सरी, हॉरटी शो रजिस्ट्रेशन काउंटर, खुशबाग नर्सरी एल, सीआईसीआर मेरठ, एनईएल, श्री राम सीड्स आदि के स्टॉल लगे हुए थे. जहा लोगों ने आकर जानकारी हासिल किया और उसके उत्पाद की खरीददारी की.
पूर्व राष्ट्रपति आज भाग लेंगे कृषि मेला में, डीएम-एसपी ने की समीक्षा
मोतिहारी. भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पीपराकोठी में आयोजित कृषि मेला दूसरे दिन भाग लेंगे. इसके अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह, गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान सहित स्थानीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. इसको लेकर डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, सदर एसडीओ श्वेता भारती, नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव ने पीपराकोठी में हैलीपैड व कार्यक्रम स्थलों का सुरक्षा कारणों से जांच की. स्थानीय अधिकारियों कोकई विन्दुओं पर डीएम व एसपी ने निर्देश दिया.जानकारी मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है