12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना हॉल में बगैर परिचय पत्र के नहीं होगी इंट्री

मतगणना हॉल के अन्दर बगैर परिचय पत्र के किसी की भी इंट्री नहीं होने देने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने दिया है.

मोतिहारी. मतगणना हॉल के अन्दर बगैर परिचय पत्र के किसी की भी इंट्री नहीं होने देने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने दिया है. विधि-व्यवस्था को ले एसपी के साथ आयोजित ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मियों व अधिकारियों को आइकार्ड निर्गत किया गया है. कहा कि मतगणना केन्द्र के अन्दर मोबाइल ले जाने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी.ड्रॉप गेट पर मोबाइल की जांच गहनता से करने का निर्देश दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया. सुबह पांच बजे तक हर हाल में अधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाने व अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. कहा कि मुख्य गेट बंद रहेगा और रेलवे रैक प्वांट वाली गेट से इन्ट्री होगी. अभ्यर्थी व अभिकर्ता भी उसे गेट से प्रवेश करेंगे. इस अवसर पर एसपी कांतेश मिश्रा ने दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी अपना परिचय पत्र साथ रखेंगे और प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद रहेंगे. मागबाइल पेट्रॉलिंग की दस टीमें मतगणना हॉल पर नजर रखेगी. सभी एसडीओ,डीएसपी,बीडीओ व सीओ अलर्ट मोड में रहेंगे. कॉलेज के मैदान में होगी वाहनों की पार्किंग डीएम ने कहा कि दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए एमएस कॉलेज के फील्ड में अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है. वाहन का उपयोग करने वाले सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने वाहनों को निर्धारित स्थल पर ही लगाएंगे. इस अवसर पर उप विकास आयुक्तसमीर सौरभ,नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित बड़ी संख्या में अधिकारी,दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें