एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का मामले में हो सकती है देरी

रक्सौल एयरपोर्ट को संचालन में लाने को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज होने के बीच पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:31 PM

रक्सौल .रक्सौल एयरपोर्ट को संचालन में लाने को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज होने के बीच पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया गया है. अंचलाधिकारी रक्सौल को रक्सौल हवाई अड्डा के अतिरिक्त 121 एकड़ जमीन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए संबंधित शेष बचे रैयतों का डिटेल्स प्राप्त कर एलपीसी शीघ्र निर्गत करने का निर्देश अंचलाधिकारी रक्सौल को दिया गया है. एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर चल रही इन प्रक्रियाओं से इस बात की उम्मीद जगी है कि अब रक्सौल एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. इधर, अब इस मामले में अंचल कार्यालय रक्सौल की स्थिति बहुत ठीक नहीं दिख रही है. अंचल कार्यालय से आवश्यक सहयोग नहीं मिलने की शिकायत रैयतों के द्वारा की जा रही है. हाल के दिनों में रक्सौल अंचल कार्यालय के कार्यशैली पर कई तरह के सवालिया निशान भी लगे है, जिसमें अंचलाधिकारी और उनके कार्यालय के सहयोगियों के खिलाफ एक शिकायत डीएम कार्यालय तक भी पहुंची थी. जिसमें स्पष्टीकरण की भी मांग डीएम पूर्वी चंपारण के द्वारा की गयी थी. शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल के द्वारा जांच भी किया गया था. इस तरह की स्थिति में इस बात का संशय पूरी तरह से बरकरार है कि क्या रक्सौल एयरपोर्ट के लिए चल रही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में अंचल कार्यालय से लोगों को परेशानी होगी, इसकी शिकायत भी आनी शुरू हो गयी है. रक्सौल अंचलाधिकारी शेखर राज से जब इस पूरे मसले को लेकर पूछे जाने के लिए उनके सरकारी नंबर पर फोन किया गया तो उन्होंने पहले सवाल को सुना और इसके बाद जवाब देने के समय यह कहकर फोन रख दिया कि अभी वे कार्यालय में हैं, बाद में बात करेंगे. रक्सौल एयरपोर्ट को चालू करने के लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के द्वारा 121 एकड़ अतिरिक्त जमीन की मांग राज्य सरकार से की गयी है जो कि प्रक्रियाधीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version