आदापुर के पांच बड़े लोगों के हत्या की थी योजना
आदापुर में छह अपराधियों ने एके-47 और पिस्टल के साथ अपना फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस को चुनौती दी है एवं स्थानीय लोगों को भय के माहौल में जिने के लिए मजबूर किया है.
रक्सौल.आदापुर में छह अपराधियों ने एके-47 और पिस्टल के साथ अपना फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस को चुनौती दी है एवं स्थानीय लोगों को भय के माहौल में जिने के लिए मजबूर किया है. ज्ञात हो कि यह वीडियो एक सप्ताह पूर्व से सोशल मीडिया में चल रहा था, लेकिन 26 जून को एसडीपीओ रक्सौल धीरेंद्र कुमार ने संज्ञान लेते हुए एक साथ पांच जगहों पर छापेमारी की, जिसमें से सिर्फ एक अपराधी छोटू कुमार गिरफ्तार हो सका है. बाकी के पांच अपराधी अभी भी फरार है. एके-47 और पिस्टल का सुराग अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाया है. छोटू ने पुलिस को बताया है कि जो एके-47 और पिस्टल है, वह असली है और उनलोगों का मकसद आदापुर के बड़े लोगों की हत्या कर व्यवसायियों में भय का माहौल पैदा करना था. जिन 6 लोगों ने एके-47 और पिस्टल को वायरल किया है, उसमें आदापुर प्रखंड श्यामपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य बच्चा पासवान जिनकी हत्या कुछ माह पहले अपराधियों ने गोली मार कर दी थी, उनका छोटा पुत्र ओमप्रकाश पासवान शामिल है. सूत्रों का कहना है कि एके-47 मुंगेर के बादल डॉन से 7 लाख रुपये में खरीदा गया था. पुलिस के लिए यह चुनौती है कि एके-47 बरामद करें. ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व मोतिहारी में जिला पार्षद की अपराधियों ने सरेआम गोलीमार कर हत्या कर दी थी और आदापुर में पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर एके-47 का वीडिओ वायरल हो रहा था, लेकिन आदापुर पुलिस उन अपराधियों को गिरफ्तार करने व हथियार बरामद करने में विफल रही है. अब देखना है कि पुलिस एके-47 बरामद करती है या अपराधी एके-47 से लोगों की जान लेते है. डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में आदापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. बाकी की गिरफ्तार जल्द की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है