19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकिया व मुजफ्फरपुर में थी बैंक लूट की योजना, कुख्यात सहित तीन गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार संयुक्त कार्रवाई कर स्थानीय पुलिस ने कोयला बेलवा बाजार के पास से दो अपराधकर्मीं को गिरफ्तार किया है

चकिया. बिहार एसटीएफ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार संयुक्त कार्रवाई कर स्थानीय पुलिस ने कोयला बेलवा बाजार के पास से दो अपराधकर्मीं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा,एक पिस्तौल तथा पांच कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे चकिया थाना अंतर्गत कोयला बेलवा बाजार स्थित फिनो माइक्रोफाइनेंस में लूटपाट के इरादे से एकत्रित हुए थे.जिसके बाद सभी मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत बोचहां बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में भी लूटपाट करने वाले थे.पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों में कोयला बेलवा निवासी कुख्यात विवेक कुमार पिता नवल राय भी शामिल हैं.जो वर्ष 2022 में स्वर्ण आभूषण दुकान देवीलाल एंड संस में हुई डकैती एवं डकैती के क्रम में की गई गोलीबारी का मुख्य अभियुक्त हैं. शेष दो अपराधियों की पहचान राजू कुमार पिता सत्यनारायण चौरसिया कोयला बेलवा,टोला बरैठा, वार्ड नंबर 13 तथा रामू महतो पिता अशोक महतो कोयला बेलवा,बंगरा टोला, वार्ड नंबर 12 के रूप में हुई है .कुख्यात विवेक कुमार पर चकिया थाना में कांड संख्या 218/22 के तहत आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट का मामला भी दर्ज है .छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,परिपुअनि गौरव कुमार,शानू गौरव, अफजल रजा, सिपाही कैसरूल खान, पप्पू कुमार एवं एसटीएफ के अधिकारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें