22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण में बारिश से इन फसलों को मिलेगा लाभ

बारिश से लीची, आम के साथ सब्जी फसल, गन्ना,मक्का आदि को ज्यादा लाभ हुआ हैं .

मोतिहारी.पूर्वी चम्पारण के सीमावर्ती क्षेत्र सहित विभिन्न भागों में मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह अचानक हुए अंधेरे के बाद बारिश से मौसम सुहाना हो गया है .बुधवार की सुबह भी जिले के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई .कृषि विभाग के अनुसार गुरुवार तक यहां बारिश की संभावना है. आंकड़ों के अनुसार पूरे जिले में औसत 14 .34 एम एम बारिश हुई ,जससमें सर्वाधिक आदापुर में 58 एम एम और अन्य जगह 6 से 19 एम एम तक बारिश हुई .संग्रामपुर कल्याणपुर ,केसरिया में शून्य से लेकर 2 एम एम तक बारिश दर्ज की गई. मई में औसतन 49 .11 एमएम बारिश होनी चाहिए. कृषि विभाग व किसानों के अनुसार बारिश से लीची, आम के साथ सब्जी फसल, गन्ना,मक्का आदि को ज्यादा लाभ हुआ हैं .खेतों में ढैंचा का बीज गिराने वों के लिए भी राहत की खबर है. किसानों के अनुसार ज्यादा लाभ लीची को होगो जो पानी के अभाव में पेड़ से सूख कर गिर रहा था. लीची में गुदा के साथ लाली भी आयेगी. नगर निगम सहित जिले के नगर पंचायतों में हल्की बारिश से सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी है. नाले में कचड़ा है जिसके कारण पानी गल्ली मोहलों में फैल रहा है. शहर वासियों के अनुसार यह बारिश एक तरह से चतावनी हेै. अगर अब भी समय रहते सफाई नहीं हुइ तो बारिश के मौसम में सड़क नाला बन जायेगा.एनजीओ के कार्यो की भी मानेटरिंग करनी होगी अन्यथा सफाई की खानापूर्ति के साथ सफाई का दावा नगर निगम द्वारा जरूर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें