25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को बंधक बना 15 लाख की संपत्ति ले गये चोर

शुक्रवार की रात चोरों ने श्रीकृष्णा नगर मोहल्ला में शंभु सिंह के घर में घुस उनकी पत्नी को बंधक बना नकद व आभूषण सहित करीब 15 लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गये.

मोतिहारी.शहर में चोर गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार की रात चोरों ने श्रीकृष्णा नगर मोहल्ला में शंभु सिंह के घर में घुस उनकी पत्नी को बंधक बना नकद व आभूषण सहित करीब 15 लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गये. चोर खिड़की का ग्रिल काटकर घर में घुसे, उसके बाद उनकी पत्नी को बंधक बना लिया. गमछा से एक आंख को भी बांध दिया, उसके बाद गोदरेज के आलमीरा का लॉक तोड़का 2.30 लाख व लगभग 12 लाख का आभूषण लेकर चलते बने. विरोध करने पर गृहस्वामी की पत्नी के साथ मारपीट भी की. घटना को लेकर गृहस्वामी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उन्हाेंने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार की रात सपरिवार खाना खाकर अलग-अलग कमरे में सो गये. आधी रात को चोर खिड़की के ग्रिल को काट घर के अंदर प्रवेश किये. जिस कमरे में पत्नी सो रही थी, उसमें जाकर उन्हें बंधक बना लिया. गमछा से आंख भी बांध दिया. उसके बाद गोदरेज का लॉक तोड़ नकद व आभूषण सहित करीब 15 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों के गिरोह में एक दो महिला भी थी, जो उनको लीड कर रही थी. जाते-जाते चोरों ने स्प्रे छिड़क दिया. जिससे गृहस्वामी की पत्नी बेहोश हो गयी. चोरों के जाने के बाद वह अर्द्ध बेहोशी की हालत में लड़खराते हुए पति के कमरे में पहुंची. उन्हें जगाते हुए घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया, उसके बाद पुलिस को घटना से अवगत कराया.पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की, लेकिन हरबार की तरह पुलिस को चोरों तक पहुंचने के लिए कोई सुराग नहीं मिला. नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी

फोर्स चुनाव कराने बाहर चली गयी, जिसके कारण शहर में रात्रि गश्ती चुस्त-दुरुस्त नही हो पा रही थी. चुनाव से फोर्स वापस लौट आयी है. चोरी की घटना को रोकने व बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए कार्य योजना बनायी जा रही है. शहर में नियमित गश्ती के साथ पैदल गश्ती भी करायी जायेगी. इसके लिए अतिरिक्त फोर्स प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. बहुत जल्द चोरों की घटना पर अंकुश लगाया जायेगा.

शिखर चौधरी, एएसपी सदर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें