मोतिहारी.मुफस्सिल थाने के रामसिंह छतौनी पंचायत के महंगुआ में चोरों ने एक घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने राजमिस्त्री जगदीश साह के घर में घुस नकद व आभूषण सहित करीब नौ लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटन सोमवार रात करीब एक बजे के आसपास की है. घटना के समय सपरिवार घर में ही था. कुछ लोग छत पर सो रहे थे. वहीं कुछ अपने कमरे में व कुछ घर के बाहर सोये थे. इस बीच चोर मेन गेट के रास्ते घर में घुसे, उसकेउ बाद परिवार के सदस्य जिस कमरे में सोये थे,चोरों ने उसे बाहर से लॉक कर दिया. फिर बंद कमरे का ताला तोड़ उनकी सारी संपत्ति लेकर चलते बने. रात करीब दो बजे बच्चे को पेशाब कराने घर की एक महिला उठी तो उसे घटन की जानकारी हुई. उसने कमरे का ताला टुटा देख शोर मचाया, जिसके बाद परिवार के लोगों की नींद टुटी. घर में चींख-पुकार मच गयी. गृहस्वामी जगदीश साह ने बताया कि चोरों ने उनके तीन भाई छबिला साह, सुभाष साह व दशरथ साह के कमरे का ताला तोड़ करीब एक लाख नकद के अलावा लगभग आठ लाख के आभूषण की चोरी की है. उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. मंगलवार सुबह पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन चोरो का कोई सुराग नहीं मिला. चोरी की घटना के बाद घर की महिलाओं का रो-रो का बूरा हाल है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि महंगुआ में चोरी हुई है. पुलिस पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया था. घटना की पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्द चोर गिरोह को चिन्हिंत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताते चले कि शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक बढ गया है. चोरी की घटना से पुलिस की रात्रि गश्ती सवालों के घेरे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है