मां दुर्गा का चांदी की मुकुट ले गये चोर
चोर भगवान के मंदिर को निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार की रात खजुरिया बाजार स्थित मां दुर्गा के मंदिर को अपना निशाना बनाया.
डुमरियाघाट (पूचं). चोर भगवान के मंदिर को निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार की रात खजुरिया बाजार स्थित मां दुर्गा के मंदिर को अपना निशाना बनाया. मंदिर का गेट तोड़ मां दुर्गा का 500 ग्राम चांदी का मुकुट उड़ा लिया. मां के हाथ से त्रिशूल निकालने के दौरान उनका हाथ तोड़ दिया है. गिलठ का त्रिशूल होने के कारण चोरों ने उसे वहीं छोड़ दिया. घटना को लेकर मंदिर के पुजारी रामपुर खजुरिया गांव के रहने वाले अनिल तिवारी ने थाने में आवेदन दिया है. उसमें बताया है कि मंदिर पंडित बच्चा मिश्रा ने बनवाया है. उन्हें बच्चा मिश्रा के पोता डॉ मणिकांत ने नियुक्त किया है. प्रतिदिन की तरह वह सुबह पूजा करने आए, तो देखा कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ है. माता की प्रतिमा से मुकुट गायब है. उन्होंने इसको लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ध्रुवनारायण ने बताया की घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है