विकास हत्याकांड में तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार
विकास कुमार उर्फ विक्की के हत्या में फरार तीसरे अप्राथमिक अभियुक्त को भारत नेपाल सीमा के रक्सौल में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
घोड़ासहन. सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के निमोइया निवासी 20 वर्षीय विकास कुमार उर्फ विक्की के हत्या में फरार तीसरे अप्राथमिक अभियुक्त को भारत नेपाल सीमा के रक्सौल में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के ललुआ निवासी प्रभु साह के पुत्र राधेश्याम कुमार के रूप में की गई हैं. पूर्व में थाना क्षेत्र के ललुआ निवासी प्रभु साह व उसके पुत्र विकास कुमार को पुलिस ने सीतामढ़ी जिला से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है. छापेमारी टीम में सिकरहना एसडीपीओ श्री कुमार के अलावा अंचल निरीक्षक धनंजय कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय, जिला आसूचना इकाई के दरोगा अम्बेश कुमार, एएसआई भानु प्रताप द्विवेदी, सिपाही लवकुमार सिंह व पुलिस बल शामिल थे. यहां बताते चलें कि बीते 26 अगस्त की रात निमोइया निवासी रामजी साह के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की प्रेम प्रसंग में गला रेत व चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है