मोतिहारी. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि चुनाव आजादी की लड़ाई की तरह है. यह मान, सम्मान और अधिकार की लड़ाई है. पार्टी के नेता व कार्यकर्त्ताओं को जिला से लेकर टोला तक काम करना होगा. वह शनिवार को शहर के गांधी मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन के पूर्वी चंपारण और शिवहर लोस के प्रत्याशियों के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पूर्वी चंपारण से वीआईपी के उम्मीदवार डॉ राजेश कुशवाहा और शिवहर से राजद की उम्मीदवार रीतु जायसवाल को वोट कर जिताने की अपील की. राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव ने भी सभा को संबाेधित किया. ध्यक्षता वीआईपी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सहनी ने की. मौके पर राज्यसभा सांसद संजय यादव, एमएलसी उर्मिला ठाकुर, विधायक डॉ शमीम अहमद, ई. शशिभूषण सिंह, राजद के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार जायसवाल, कॉग्रेस जिलाध्यक्ष ई शशिभूषण राय, सुरेश प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लक्ष्मी नरायण यादव, बब्लू देव सहित दर्जनों की संख्या में नेतागण मंचासीन रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है