आधार सीडिंग नहीं कराने वाले 16 हजार लाभुकों को नहीं मिलेगी 17वीं किस्त की राशि

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी होने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:32 PM

मोतिहारी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी होने वाला है. संभवत 18 जून को किसानों के खाता में राशि हस्तानांतरित होगी. इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में है. लेकिन इसबार पूर्वी चंपारण के करीब 16 हजार लाभुक योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे. कारण है कि इन किसानों का बैंक खाता अबतक आधार सीडिंग नहीं हुआ है. ऐसे में आज आखरी दिन है, जो किसान अपने बैंक खाता का आधार से लिंग करा लेंगे, उन्हें 17वीं किस्त की राशि से वंचित नहीं होना पडे़ेगा. हालांकि विभाग किसानों को बार-बार आधार सीडिंग के लिए जागरूक कर रहा है. इसके बाद भी जिले के हजारों किसान बैंक खाता को आधार से सीडिंग कराने में पिछे रह गये है. ऐसे में लाभुक का बैंक खाता आधार सीडिंग नहीं होने के कारण अब 17 वीं किस्त की राशि भी उनके खाता में हस्तानांतरित नहीं हो पायेगा. बताया जाता है कि 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी हुई थी. बैंक खाता का आधार सीडिंग के अभाव में भारी संख्या में जिले के किसान 16वीं किस्त की राशि से भी वंचित रह गये थे. जिले में चार लाख 93 हजार किसानों ने योजना के लाभ के लिए अबतक आवेदन किया है. विभिन्न प्रखंड के करीब 16 हजार किसानों के विभिन्न बैंकों का खाता आधार सीडिंग नहीं हुआ है. बताते चले कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार किसानों के खाते में चार-चार महीने के अंतराल पर दो-दो हजार रुपये स्थानांतरित करती है. इसबार भी खरीफ सीजन के लिए योजना के तहत 17 वीं किस्त जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है. जिन किसानों का बैंक खाता आधार सीडिंग नहीं हुआ है. वैसे किसान सीएसपी या अपने बैंक से संपर्क कर अपना आधार सीडिंग करा सकते है. उन्हें संबंधित बैंक या सीएसपी से अपने खाता को आधार से लिंक कराना होगा. बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होने के कारण किस्त की राशि खाता में हस्तानांतरित नहीं होगी. हालांकि कृषि महकमा किसानों के बैंक खाता को आधार सीडिंग कराने की जुगत में लगा है. जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने कहा कि विभाग के कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, एटीएम, बीटीएम को किसानों से संपर्क कर उनका खाता को आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version