18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट पर बने पूजा पंडाल फूंकने की धमकी से मचा बवाल, पुलिस ने किया रात भर कैंप

थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव स्थित झगरुआ छठ घाट पर बने पूजा पंडाल को आग के हवाले करने की धमकी से गांव में बवाल मच गया.

चिरैया. थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव स्थित झगरुआ छठ घाट पर बने पूजा पंडाल को आग के हवाले करने की धमकी से गांव में बवाल मच गया. दोनों समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. बाद में प्रबुद्ध जनों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले को शान्त कराया. तनाव को देखते हुए रात भर पुलिस टीम उक्त घाट पर कैंप करती रही. वहीं पुलिस की दूसरी टीम लगातार गांव में भ्रमणशील रही. जानकारी के अनुसार अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद जब ग्रामीण व छठ व्रती वापस लौट आए. तब एक समुदाय के कुछ लोग छठ घाट पर पहुंच पटाखा फोड़ने लगे, जिसकी सूचना पर पहुंचे दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध जताया. जिसके कारण उतावले लोगों ने पूजा पंडाल में आग लगाने की धमकी दे दी. परिणाम स्वरूप विवाद बढ़ गया। बाद में ढाका सर्किल इंस्पेक्टर धनंजय कुमार निर्दोष व चिरैया थानाध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने मामले को शांत कराया. वही एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया, जिससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पूजा पंडाल में पटाखा फोड़ने को लेकर हल्की कहा सुनी हुई थी. जिसे सामाजिक स्तर पर सुलझा लिया गया है. गांव में शान्ति व्यवस्था कायम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें