मोतिहारी. पिपरा थाना अंतर्गत सिरिसिया नहर के पास राहगीर से मोबाइल लूटकर भाग रहे तीन बदमाश पकड़े गये. उनके पास से लूट व चोरी का पांच मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक व 1700 नकद रुपये बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में पिपरा के चाप मुस्लिम टोला का समीर आलम, शहजाद आलम के अलावा एक विधि विरूद्ध बालक शामिल है. उन्होंने बताया कि तीनों बदमाश एक संगठित गिरोह बनाकर इलाके में मोबाइल झपटमारी व राहगीरों से लूटपाट कर रहे थे. इसकी लगातार सूचना मिल रही है. सोमवार रात किशुन परसौनी गांव के गुड्डू कुमार सिरिसिया नहर होकर अपने गांव जा रहे थे. इस बीच बाइक सवार तीनों बदमाशों ने उनसे झपट्टामार मोबाइल लूट लिया. गुड्डू के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीनों बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पहुंच बदमाशों ने गिरफ्त में लेकर थाना पहुंची. उन्होंने बताया कि समीर व शहजाद का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों पेशेवर बदमाश है. दोनों पर पिपरा थाना में गृहभेदन व चोरी के दो मामले दर्ज है, जिसमें पुलिस को पहले से दोनों की तलाश थी. गुड्डू के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ दारोगा सीता केवट, धर्मवीर कुमार चौधरी सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है