एटीएम कार्ड बदल पैसा उड़ाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
एटीएम कार्ड बदल कर पैसा उड़ाने वाले तीन बदमाश को कोटवा पुलिस ने आठ एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है.
कोटवा.एटीएम कार्ड बदल कर पैसा उड़ाने वाले तीन बदमाश को कोटवा पुलिस ने आठ एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ओवरब्रिज के नीचे स्थित एसबीआई के एटीएम के पास तीनों संदिग्ध स्थिति में घूम रहे थे, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में संग्रामपुर थाने के श्यामपुर बरवा गांव निवासी मिथलेश कुमार, रणजीत राम,अजय राम शामिल है. इस संबंध में सदर-2 डीएसपी जितेश पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी व हेराफेरी किया गया कुल 8 एटीएम कॉर्ड बरामद किया गया है, जो अलग-अलग बैंको के है. इसके अलावे तीन स्मार्ट फोन , एक बटन वाला मोबाइल फोन, 26840 रुपया कैश , एक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक व एक काला मास्क जब्त किया गया है. पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद तीनों ने बताया है कि वे लोग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बैंक व एटीएम में जाकर महिला सहित भोलेभाले लोगों को बहला-फुसला कर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते हैं फिर दूसरे एटीएम से राशि की निकासी कर लेते हैं. गिरफ्तार सभी बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस टीम में डीएसपी के अलावे कोटवा थानाध्यक्ष कोटवा राजरूप राय , पीएसआई अनीस कुमार सिंह , सूर्यकांत प्रसाद , एएसआई हरेंद्र कुमार सहित कोटवा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है