मोतिहारी. पिपरा थाना क्षेत्र के बेदीबन मधुबन में हुई रामायण साह की हत्या में संलिप्त तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल भी जब्त किया है. जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें तुरकौलिया केओमप्रकाश प्रसाद, तुरकाैलिया के मनीष कुमार तथा तुरकौलिया के राजधारी प्रसाद शामिल है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया ने बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के द्वारा बताया गया कि हत्या के उद्भेदन के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था. गठित दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज होने के महज 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दो बदमाशों में मृतक रामायण साह का भांजा एवं एक अपराधी मृतक का बहनोई है. पूछताछ के दौरान तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इस छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया सत्येन्द्र कुमार सिंह, पुअनि सुनिल कुमार, थानाध्यक्ष पिपरा, परि पुअनि धर्मवीर चौधरी, पिपरा थाना के सिपाही प्रदीप कुमार, रंजीत, रूस्तम सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है