रक्सौल.भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के हरैया थाना क्षेत्र से मोतिहारी पुलिस ने दो लाख रुपये के जाली नोट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनको पुलिस हिरासत में रखकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस पूरे छापेमारी अभियान को गुप्त रखकर पुलिस गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ के आधार पर उनके नेटवर्क को खोजने में जुटी है. स्थानीय स्तर पर पुलिस के अधिकारी इस कार्रवाई के संबंध में खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. दबी जुबान से स्वीकार भी कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो शुक्रवार को इस पूरे मामले को लेकर मोतिहारी पुलिस प्रेस वार्ता कर सकती है. फिलहाल इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो लाख रुपये (इंडियन करेंसी) के जाली नोट मिले हैं. इसमें एक युवक भागलपुर का है. उसका पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है