सुमौती नदी में तीन सगे भाई-बहन डूबे, दाे की मौत
थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के बड़वा बखरी गांव के तीन सगे भाई-बहन सुमौता नदी में डूबे गये, जिसमें दो की मौत हो गयी
कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के बड़वा बखरी गांव के तीन सगे भाई-बहन सुमौता नदी में डूबे गये, जिसमें दो की मौत हो गयी, जबकि एक का उपचार चल रहा है. मृतकों की पहचान बड़वा बखरी के राजू साह की पुत्री पूनम कुमार (9) व पुत्र संजीत कुमार (8) शामिल है. वहीं पवन कुमार (10) का उपचार चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे पास के सुमौती नदी के किनारे खेलने गये थे. खेलने के दौरान तीनों बच्चे सुमौता नदी में स्नान करने चले गये, जहां गहरे पानी में चले जाने पर डूब गये. इनलाेगों के साथ गये गांव के बच्चों ने डूबते देख शोर मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पहुंच कर तीनों को नदी से बाहर निकाला. परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में तीनों बच्चों को लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया, जबकि प्रभात कुमार का उपचार चल रहा है. दोनों बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गयी. मृतक के माता किरण देवी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताते चले की मृतक के पिता राजू साह को आठ बच्चे थे, जिसमें दो लड़का व छह लड़कियां थी. मृतक के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण चलाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है