16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में तीन भाइयों की जलकर मौत, 50 घर राख

दलित बस्ती में गुरुवार को दोपहर भीषण अगलगी में तीन भाइयों की जलकर मौत हो गयी.

सिकरहना (पूचं). कुंडवा चैनपुर थाने के गोरेगावा दलित बस्ती में गुरुवार को दोपहर भीषण अगलगी में तीन भाइयों की जलकर मौत हो गयी. 50 से अधिक घर व दर्जन भर मवेशी भी जल गये. अग्निशामक की आधा दर्जन गाड़ियों ने पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जता है िक तेज पछिया हवा के कारण आग का तांडव विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते दलित परिवार का आशियाना राख में तब्दील हो गया. आग की लपटे काफीं तेज थीं. किसी की हिम्मत नहीं हुई कि घर में घुस अपना सामान बचा सके. यहां तक कि एक घर में सो रहे तीन भाइयों की आग में झुलस कर मौत हो गयी. लोगों ने तीनों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन प्रयास विफल रहा. कुछ मिनटों तक शंभु राम के घर से बचाओ-बचाओं की आवाज आयी, फिर अचानक खामोश हो गयी. मरने वालों में शंभु राम का पुत्र विशाल कुमार (6), बिट्टु कुमार (4) व छोटू कुमार (डेढ वर्ष) शामिल है. आग बुझाने में रामजन्म राम की पत्नी सावित्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की सूचना पर एसडीओ निशा, डीएसपी अशोक कुमार, सीओ सतीश कुमार सिंह, बीडीओ इस्माइल अंसारी, एसएचओ राकेश कुमार राय ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया .एसडीओ ने बताया कि अगलगी में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हुई है. तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अग्निपीड़ितों के लिए कम्युनिटी किचेन सहित राहत सामग्री का इंतजाम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें