मोतिहारी.नेपाल के परवा वीरगंज ब्रह्मा चौक के पास नोबिल बैंक से 1.23 करोड़ की लूट का मोतिहारी पुलिस ने खुलासा किया है. महिला सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी दरपा तिनकोनी से हुई है. बैंक लूटने के बाद अपना हिस्सा लेकर अपराधी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गये थे. इसकी भनक लगने पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम गठित की. उसके बाद पुलिस टीम ने तिनकोनी गांव की घेराबंदी कर महिला सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लूट के 18.23 लाख नेपाली रुपये, कट्टा, दो गोली, सोने की अंगूठी, बाइक, दो मोबाइल, ड्रील मशीन, सीसीटीवी कैमरा, सोल्डिंग मशीन व एक गैस सिलेंडर बरामद हुआ है. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बुधवार शाम पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मंटू झरोखर का मंटु कुमार, अर्जुन कुमार व दरपा तिनकोनी के दिलीप कुमार की पत्नी सबिता देवी शामिल हैं. दिलीप के घर से 17. 28 लाख रुपये बरामद हुआ. उसकी निशानदेही पर 95 हजार रुपये रिकवर किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी पेशेवर हैं. मंटू पर चिरैया थाने में चोरी के तीन तथा अर्जुन पर बाइक चोरी का मामला दर्ज है. इसमें वह जेल भी जा चुका है. दरपा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार, पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार, सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार, दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी, छौड़ादानो थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, झरोखर थानाध्यक्ष अभय कुमार यादव, दारोगा नितिश कुमार, जिला आसूचना इकाई के मनीष कुमार व पुलिस कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है