26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरोह के सरगना सहित तीन शातिर गिरफ्तार, चोरी की आठ बाइक बरामद

पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है

कोटवा. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चोरी की आठ बाइक बरामद हुईगिरफ्तार बदमाशों में डुमरा मिश्रा टोला का अफरोज आलम, बनबिरवा का संदीप कुमार व महरानी बैरिया का सुमन कुमार शामिल है. सदर टू डीएसपी जितेश कुमार पांडेय ने रविवार को प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. उन्हाेंने बताया कि बाइक चोरी की बढती घटना को रोकने के लिए एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर कोटवा पुलिस लगातार सघन वाहन जांच अभियान चल रही है. इस दौरान रविवार को वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को अफरोज आलम को रोका गया. उसकी बाइक का सत्यापन किया गया तो वह चोरी का निकला. उसके निशानदेही पर सुमन के महरानी बैरिया स्थित घर पर छापेमारी की गयी तो वहां से तीन बाइक बरामद हुआ. दोनों से गहन पूछताछ करने बताया कि यह बात सामने आयी कि बनबिरवा के संदीप का कोटवा में बाइक का गैरेज है. उसके गैरेज में भी चोरी की बाइक छुपा कर रखा गया है. दोनों की निशानदेही पर संदीप के गैरेज में छापेमारी करने पर चोरी का दो बाइक रिकवर हुआ. तीनों बदमाशों ने यह स्वीकार किया है कि संदीप के गैरेज की आड़ में चोरी की बाइक खरीद-बिक्री करते है. चोरी की बाइक का नंबर प्लेट के साथ-साथ इंजन व चेचिस नंबर को खरोंच कर अन्य जगहों पर बेचते है. डीएसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना भोपतपुर बझिया का अब्दुल्लाह आलम है. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरोह के सभी बदमाश विभिन्न जगहों से बाइक चोरी करते है. उसके बाद नंबर प्लेट के साथ इंजन व चेचिस नंबर को खरोंच कर उसे अन्य जगहों पर बेच देते है. छापेमारी में डीएसपी के साथ थानाध्यक्ष राजरूप राय, एएसआई हरेश कुमार शर्मा, पीएसआइ अंकित कुमार के साथ अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें