हथियार के साथ बाइक सवार तीन अपराधी गिरफ्तार

मुफस्सिल थाने के संतपुर गांव से बाइक सवार तीन अपराधी पकड़े गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 10:32 PM

मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के संतपुर गांव से बाइक सवार तीन अपराधी पकड़े गये. उनके पास से एक देसी पिस्टल, एक गोली, तीन बोतल शराब, एक मोबाइल व बाइक बरामद हुआ. तीनों किसी व्यवसायी से कैश लूटने निकले थे. इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ गये.एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में चिरैया थाने के अकौना का धीरज कुमार, पटजिलवा का बिजेश कुमार व अकौना का धीरज कुमार का धीरज कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों अपराधियों ने खुलाया किया कि मोतिहारी की तरफ से जाने वाले एक व्यवसायी से लूटपाट की योजना थी. जबकि शराब के संबंध में बताया कि पीने के लिए डिक्की में रखा था. शराब पीने के बाद अपराध करना था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया. डिक्की में शराब के संबंध में अपराधियों ने बताया कि शराब पार्टी करने के बाद लूटपाट की योजना थी. बाइक धीरज के भाई के नाम पर है. प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार, दारोगा शशिभूषण कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. वहीं कल्याणपुर थाना अंतर्गत मठिया गांव से हथियार के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक एक देसी पिस्टल, एक गोली, एक मोबाइल व हथियार के साथ छह तस्वीर भी बरामद हुआ है. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गौतम कुमार कल्याणपुर मठिया गांव का रहने वाला है. सोशल मीडिया पर हथियार के साथ उसकी तस्वीर वायरल हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने वायरल तस्वीर वाले युवक के नाम व पते का सत्यापन किया, उसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में चकिया डीएसपी के साथ कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, दारोगा प्रमोद कुमार सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version