तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, 13 पासबुक व तीन चेक बुक जब्त

मुख्य चौक स्थित यूनियन बैंक के पास खड़े तीन साइबर फ्रॉड पकड़े गये. उनके पास से 13 पासबुक व तीन चेक बुक बरामद हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 8:45 PM
an image

अरेराज (पूचं) . स्थानीय मुख्य चौक स्थित यूनियन बैंक के पास खड़े तीन साइबर फ्रॉड पकड़े गये. उनके पास से 13 पासबुक व तीन चेक बुक बरामद हुई है. तीनों को बैंक के गार्ड ने खदेड़ कर पकड़ा. फिर पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार साइबर फ्रॉडों में संग्रामपुर थाने के भवानीपुर के धनंजय कुमार, मिंटू कुमार व गोविंदगज थाने के मननपुर के राकेश कुमार हैं. डीएसपी रंजन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार को यूनियन बैंक पहुंचे साइबर अपराधी को गार्ड ने खदेड़ कर पकड़ा था. पकड़े गए साइबर अपराधी ने पूछताछ में खुलासा किया कि साइबर अपराध का मास्टर माइंड पवन है, जो पांच हज़ार रुपये देकर दर्जनों लोगों के नाम पर भिन्न-भिन्न बैंकों में खाता खुलवाया है. खाता खुलवाने के बाद बैंक से निर्गत किये गए एटीएम व चेकबुक मास्टरमाइंड खुद प्रयोग करता था. पकड़े गए फ्रॉड के खुलासे के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. एसआइटी ने छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को भिन्न-भिन्न बैंकों की 13 पासबुक, 03 चेकबुक व तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस साइबर अपराध में शामिल मास्टरमाइंड व अन्य सदस्यों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छपाेमारी में जुटी है. छापेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर पीके सामर्थ, अरेराज थानाध्यक्ष विभा कुमारी, अपर थानाध्यक्ष मोनालिसा कुमारी, दारोगा विवेक कुमार, रविन्द्र कुमार शामिल थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version