चुनौती व परिवर्तन को स्वीकार करने वाला ही होता है सफल उद्यमी

महात्मा गांधी केंद्रीय विवि की कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर रविवार को संपन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:20 PM

मोतिहारी.महात्मा गांधी केंद्रीय विवि की कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर रविवार को संपन्न हो गयी. चार सत्रों में आयोजित शिविर में जहां तीन में विषय विशेषज्ञों ने उद्यमिता की सार्थकता पर चर्चा की, जबकि अंतिम सत्र में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए. प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए जन्तु विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. कुंदन किशोर ने कहा कि उद्यमिता की सफलता के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रभावी प्रारूप बनाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि एक उद्यमी हर चुनौती को एक अवसर के रूप में देखें ना कि समस्या के रूप में. चुनौती व परिवर्तन को स्वीकार करने वाला ही सफल उद्यमी होता है. दूसरे सत्र को कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि आज के समय में उत्पाद व तकनीक चयन में रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्थानों की भूमिका काफी बढ़ गई हैं। छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के लिए इन संस्थानों से भविष्य में काफी मदद मिलेगी. तीसरे सत्र को संबोधित करते हुए जन्तु विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. दुर्गेश्वर सिंह ने उद्यमिता के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले बैंक व वित्तीय संस्थानों पर विस्तृत चर्चा की. अंतिम सत्र में छात्र-छात्राओं ने आयोजित तीन दिवसीय शिविर पर अपनी राय दी. कार्यक्रम संयोजक सह प्रबंध विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पवनेश कुमार ने शिविर के सफल क्रियान्वयन के लिए प्राध्यापकों को बधाई दी्. मौके पर प्रबंध विज्ञान विभाग के अतिथि प्राध्यापक डॉ. कमलेश कुमार विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version