बंजरिया (पूचं) .थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में डूबने से तीन की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने शवों काे पानी से बाहर निकाला. तीनों घटनाएं सोमवर सुबह की हैं. अजगरी सरेह में शौच करने गये विजय मुखिया (55) बाढ़ के पानी में गिर गया. डूबने से उसकी मौत हो गयी. चैलाहां-फुलवार मुख्य मार्ग पर सिसवानिया सरेह में बाढ़ के पानी में मोहम्मदपुर निवासी शेख बुधन के पुत्र तबरेज आलम (42) की डूबने से मौत हो गयी. उधर शौच करने गये सुखीडीह गांव निवासी अब्दुल कलाम का पुत्र सरफे आलम (42) बाढ़ के पानी में डूब गया. उसकी मौत हो गयी. सभी घटनाअों की सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस ने पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिप सदस्य ई. तौसीफुर रहमान, मुखिया आदिल राणा, मुखिया पति दीपक सिंह, दिलीप सिंह, इलियास अली सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिजनों को मुआवजा उपलब्ध कराने का मांग की है. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है