फाइनेंस कंपनी का पैसा गबन मामले में मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार

राजेपुर थाना क्षेत्र के नरहां पानापुर में शिवहर के एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ एक लाख 81 हजार 580 रुपये की लूट की घटना पूरी तरह से फर्जी निकली है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 10:06 PM
an image

मधुबन/पकड़ीदयाल. राजेपुर थाना क्षेत्र के नरहां पानापुर में शिवहर के एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ एक लाख 81 हजार 580 रुपये की लूट की घटना पूरी तरह से फर्जी निकली है. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने बैंक शिवहर स्थित फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट समस्तीपुर जिले के बगरा थाना क्षेत्र के धनंजय कुमार, ब्रांच मैनेजर रोहतास जिले के बघेला थाना क्षेत्र के दीपक सिंह, क्लस्टर मैनेजर समस्तीपुर जिले के बगरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर बगराहा गांव के नीरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि पांच सितंबर की संध्या फाइनेंस कर्मी के द्वारा लूट की घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घटना के वैज्ञानिक अनुसंधान में मामला प्रकाश में आया कि बैंक के कलेक्शन एजेंट ने गबन के नियत से लूट की झूठी कहानी बनाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी. पिछले 30 अगस्त को ऑडिट टीम ने जांच में बैंक में रुपये की कमी का मामला प्रकाश में आया था. विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए तीनों बैंक के रुपये जमा कराने के लिए लूट की झूठी पटकथा लिख डाली. कलेक्शन एजेंट, मैनेजर व क्लस्टर मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद प्राथमिकी में दिखाये गये कैश में एक लाख 38 हजार 500 नकदी, मोबाइल व कंपनी के कागजात बरामद कर लिये गये हैं. तीनों कर्मियों को पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, पीएसआइ श्याम बिहारी सिंह, मनीष कुमार कुमार सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version