ग्रामीणों के हमले में तीन दारोगा जख्मी

मुफस्सिल थाने के जमला गांव में चेन स्नेचिंग के आरोपी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:12 PM

मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के जमला गांव में चेन स्नेचिंग के आरोपी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस के साथ मारपीट व धक्का मुक्की कर अभिषेक को भगा दिया. हमले में मुफस्सिल थाने के दारोगा शशिभूषण कुमार, गोपाल कुमार व महिला दारोगा अनिला कुमारी जख्मी हो गयीं. तीनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना गुरुवार रात करीब दस बजे के आसपास की है. घटना के बाद अतिरिक्त बल के पहुंचने पर पुलिस ने हमलावर राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. राजन कुमार चेन स्नेचिंग के आरोपी अभिषेक का भाई है. पुलिस टीम पर हमले को लेकर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अभिषेक के अलावा राजन कुमार सिंह, रामपुकार सिंह, रंजन सिंह, धीरज सिंह सहित अन्य को नामजद व 15-20 अज्ञात को आरोपित किया है. बताया जाता है कि नगर थाना कांड संख्या 235-24 के अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक कुमार के घर आने की सूचना पर नगर व मुफस्सिल थाने की पुलिस ने जमला में छापेमारी की. उस समय अभिषेक घर में मौजूद था. पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया, तो परिजनों ने विरोध कर दिया. पुलिस के साथ मारपीट व धक्का मुक्की कर अभिषेक को भगा दिया. उसके बाद हल्ला कर पड़ोसियों को बुलाकर पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ी का चाबी छीनने का भी प्रयास किया. हमले में मुफस्सिल थाने के तीन दारोगा जख्मी हो गये. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर काफी मशक्कत के बाद एक हमलावर राजन को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version