16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग के चार मामले में एक महिला सहित तीन की हत्या, चौथा इलाजरत

प्रेम प्रसंग के चार मामले सामने आए हैं, जिसमे एक महिला सहित तीन की हत्या हो चुकी है. जबकि चौथा घायल अभी इलाजरत है.

घोड़ासहन.हाल के दिनों में थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चार मामले सामने आए हैं, जिसमे एक महिला सहित तीन की हत्या हो चुकी है. जबकि चौथा घायल अभी इलाजरत है. उक्त सभी घटनाओं को अंजाम चाकू से गोदकर की गयी है. पहली घटना थाना क्षेत्र के सिंगरहिया में विगत 6 जून को हुई थी. जहां सूफियाना खातून की हत्या प्रेम प्रसंग व कई लड़कों से बातचीत करने से नाराज उसके छोटे भाई ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर कर गला रेत व चाकू से गोदकर कर दी थी. सूफियाना के छोटे भाई रिजवान आलम व फुफेरे भाई आजाद आलम को जेल जा चुका है. दूसरी घटना विगत चार अगस्त की देर शाम थाना क्षेत्र के बगहा बैंक टोला के निकट हुई थी. जहां शेखौना के आफताब आलम की हत्या उसकी पत्नी नाजीनि खातून ने प्रेमी रोहित से मिलकर करवा दी थी. पुलिस ने नाजीनि के प्रेमी स्कॉर्पियो चालक रोहित कुमार को उसी समय गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसकी पत्नी नाजीनि खातून को भी पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया. इधर तीसरी घटना थाना क्षेत्र के लाला टोला लौखान में बीते 19 अगस्त की रात हुई है. जहां प्रेम प्रसंग में पत्नी नीलम देवी ने देवर श्याम सुंदर कुमार के साथ मिलकर अपने पति टुनटुन महतो पर जान मारने की नीयत से धारदार हथियार चाकू व दाबिया से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसका इलाज अभी पटना में चल रहा है. पुलिस ने मामले में घटना को अंजाम देने वाले आरोपी देवर व भाभी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं चौथी घटना बीते 26 अगस्त की रात थाना क्षेत्र ललुआ गांव की है. जहां थाना क्षेत्र के निमोइया निवासी रामजी साह के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग में उसके प्रेमिका के भाई विकास कुमार व पिता प्रभु साह आदि ने चाकू से गोदकर कर दी गई. पुलिस ने प्रेमिका के भाई विकास व पिता प्रभु साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें