पूर्वी चंपारण में ठनका से तीन की मौत, दो बच्चे झुलसे
जिले में गुरुवार को आसमान से ठनका गिरने से दो बच्चे समेत तीन की मौत हो गयी.
मोतिहारी.जिले में गुरुवार को आसमान से ठनका गिरने से दो बच्चे समेत तीन की मौत हो गयी. हरसिद्धि थाना क्षेत्र केे दुदही नासी टोला के वार्ड 10 में चार बच्चों ठनका गिरी, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि दो झुलस गये. जिनका इलाज कराया जा रहा है. वहीं केसरिया में बिजधरी ओपी क्षेत्र सुन्दरापुर मलाही टोला गांव में बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गयी. हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दुदही नासी टोला वार्ड नंबर 10 में गुरुवार की सुबह करीब सात बजे आसमान से ठनका गिरने के कारण चार बच्चे इसकी चपेट में आ गये, इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि दो बच्चे झुलस गये हैं. झुलसे दोनों बच्चों का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा था. मृतकों में असलम हुसैन का 14 वर्षीय पुत्र साबिर आलम व तैयब हुसैन का 12 वर्षीय पुत्र सोनू आलम के रूप में की गयी है. वहीं झुलसे बच्चों में सैफुल्लाह अंसारी का 13 वर्षीय पुत्र नसीब अंसारी व कलीम अंसारी का पुत्र साजिद आलम बताया जाता है जो दुदही नासी टोला निवासी बताए जाते हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह तेज हवा व बारिश के साथ आसमान से ठनका गिरी, जिसमें चपेट में आने से साबिर आलम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. चारों युवक सुबह शौच करने करीब सात बजे उत्तर दिशा में गए थे, तब तक तेज आंधी के साथ वर्षा और मेघ गर्जन होने लगा. चारों एक ही जगह पर थे तब तक बगल में पेड़ पर आसमान से ठनका गिरा, जिसके करंट से चारों बच्चे चपेट में आ गये. एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि तीनों बच्चे बेहोश हो गये. जिसमें सोनू आलम की गंभीर स्थिति को देखते हुए मोतिहारी डॉक्टरों के द्वारा मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने सोनू आलम को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो जब दौड़कर गए तो देखे कि सोनू आलम, नसीब आलम व साजिद आलम बेहोश पड़ा हुआ है. तीनों को उठाया गया तो देखा गया कि साबिर आलम मर चुका था जबकि सोनू आलम, साजिद व नसीब आलम बेहोश है. परिजनों के द्वारा तीनों को मोतिहारी सदर अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने नसीब आलम और साजिद आलम की स्थिति ठीक बताया लेकिन सोनू आलम की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. जहां सोनू की भी मौत हो गयी. मौत की खबर से गांव में अफरा-तफरी का माहौल: घटना की खबर आग की तरह फैल गई. गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद परिवार के लोगों में हड़कंप मच गई. चारों ओर से रोने चिल्लाने की आवाज आने लगी. परिजनों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी व स्थानीय थाना को दी गयी. अंचलाधिकारी कनक लता ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है. इसकी जांच कराई जाएगी तथा सरकारी फंड से जो भी बनेगा उसको परिजनों को लाभ दिया जाएगा. मृतक साबिर आलम व सोनु आलम का शव पोस्टमार्टम मोतिहारी सदर अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं केसरिया बिजधरी ओपी क्षेत्र सुन्दरापुर मलाही टोला गांव में गुरुवार की सुबह झमाझम हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गयी. मृतका सुन्दरापुर निवासी हरेंद्र राय की 19 बर्षीय पुत्री रिन्दु कुमारी बताई जा रही है.घटना के संबंध में बताया जा रहा है की गुरुवार की सुबह अपने दरवाजे स्थित दलान में भैस बांधने गयी थी.अचानक तेज आंधी पानी के साथ ठनका गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई. जहाँ घटनास्थल पर ही मौत हो गयी .इस मामलें मे ओपी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है