13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम की सुरक्षा में तीन लेयर की व्यवस्था

पूर्वी चम्पारण में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की सारी तैयारियां लगभग कर ली गयी है.

मोतिहारी . पूर्वी चम्पारण में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की सारी तैयारियां लगभग कर ली गयी है. जमीन से लेकर आकाश तक पुलिस का पहरा रहेंगा. तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सादे लिबास में भी पुलिस पदाधिकारी व स्पेशल ब्रांच की टीम कार्यक्रम स्थल से लेकर आसपास के इलाके में भ्रमण करेगी.एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सीएम की सुरक्षा में 20 डीएसपी, छह सौ मजिस्ट्रेट, छह सौ पुलिस पदाधिकारी व पांच हजार पुलिस जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है. इसके अलावा मुख्यालय से बीएसएपी की आठ कंपनी पहुंच चुकी है. चार दंगा निरोधक दस्ता, एसटीएफ की चीता कंपनी की दो टुकड़ी भी सुरक्षा में तैनात रहेगी. वहीं 30 क्यूआरटी का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है. कार्यक्रम स्थल के आस पास नारेबाजी व धरना प्रदर्शन नहीं होगा. विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले आसमाजिक तत्वों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. बताते चले कि सीएम नीतीश कुमार का केसरिया, सुगौली के सुगांव व मजुराहां में कार्यक्रम निर्धारित है. वह प्रगति यात्रा पर निकले है.

कल सुबह आठ से शाम 3.30 बजे तक इन मार्गो परआवागमन रहेगा ठप

मोतिहारी . मुख्यमंत्री नतीश कुमार प्रगति यात्रा पर मंगलवार को मोतिहारी आ रहे है. केसरिया, सुगांव व मजुराहां में उनका कार्यक्रम निर्धारित है. इस दौरान यातायात के सुगम संचालन के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है.एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम 3.30 बजे तक कुछ मार्गो पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहेगा. मार्ग परिवर्तन के साथ ड्राप गेट, पार्किंग स्थल का भी चयन कर लिया गया है. कहा कि मार्ग परिवर्तन से संबंधित निर्देश भी जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें