केविवि के तीन छात्रों को बिहार खाद्य निगम लिमिटेड में सहायक प्रबंधक पद पर मिली नियुक्ति

महात्मा गांधी केंद्रीय विवि अंतर्गत प्रबंध विज्ञान विभाग से उत्तीर्ण छात्रों को बिहार खाद्य निगम लिमिटेड’ में तीन विद्यार्थी सहायक प्रबंधक पद पर नियुक्त हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 5:00 PM

मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विवि अंतर्गत प्रबंध विज्ञान विभाग से उत्तीर्ण छात्रों का सफलता सिलसिला जारी है. बिहार खाद्य निगम लिमिटेड’ में केविवि के प्रबंध विज्ञान विभाग से उत्तीर्ण तीन विद्यार्थी सहायक प्रबंधक पद पर नियुक्त हुए हैं. इनमें सलोनी कुमारी, श्रुति सिंह व शुभ्रांशु झा शामिल हैं. सलोनी कुमारी प्रबंध विज्ञान विभाग की सत्र 2018-20 की छात्रा हैं. वहीं श्रुति सिंह सत्र 2019-21 की पास आउट हैं. जबकि, शुभ्रांशु झा सत्र 2020-22 में प्रबंध विज्ञान विभाग से उत्तीर्ण हुआ था. यह जानकारी प्रबंध विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. पवनेश कुमार ने दी. उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता को केंद्रीय विवि खासकर प्रबंध विज्ञान विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि बताया. विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कंपनी व सरकारी विभागों में मिल रही लगातार नौकरी के सवाल पर डॉ. पवनेश ने कहा कि विभाग से उत्तीर्ण पूराने बच्चे, जो पास आउट हो गए हैं उन छात्रोंं को विभाग के शिक्षकों का मार्गदर्शन लगातार मिला है . उन्होंने विभाग के विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में मिल रही लगातार प्लेसमेंट को शिक्षकों के मेहनत का परिणाम बताया. विवि के कुलपति संजय श्रीवास्तव ने बच्चों की सफलता पर खुशी जाहिर कर शुभकामानाएं दी हैं. प्रबंध विज्ञान विभाग की . डॉ. सपना, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. अलका ललहाल, प्रो. कमलेश कुमार, प्रबंध एवं वाणिज्य संकाय के प्रो शिरीष मिश्र , प्रो अत्रातन पाल, जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा आदि ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version