तीन फूस के घर सहित मवेशी जले, लाखों का सामान राख
कोटवा पंचायत के चिउटाहां वार्ड नंबर एक में रविवार की मध्य रात्रि आग लगने से तीन लोगों के फूस का घर सहित लाखों रुपये का सामान एवं मवेशी जल गया.
कोटवा. थाना क्षेत्र के कोटवा पंचायत के चिउटाहां वार्ड नंबर एक में रविवार की मध्य रात्रि आग लगने से तीन लोगों के फूस का घर सहित लाखों रुपये का सामान एवं मवेशी जल जाने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग में चंदेश्वर राउत की छह बकरी, एक भैंस का बच्चा, दो साइकिल, एक चारा मशीन, राशन का समान, फर्नीचर, सुनील पटेल का राशन का समान, फर्नीचर और राजेश्वर पटेल का राशन का समान, फर्नीचर सहित कई अन्य सामान जल कर खाक हो गया है. ग्रामीण एवं छोटी अग्निशमन की गाड़ी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. बिजली विभाग के जेई पंकज कुमार ने बताया कि स्टॉफ को भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है. इस बाबत पूछे जाने पर अंचलाधिकारी मोनिका आनंद ने बताया कि हल्का कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन कराया जा रहा है.