चोरी की मोबाइल सहित तीन चोर पकड़ाए
पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के 70 पीस मोबाइल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.
तुरकौलिया. पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के 70 पीस मोबाइल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कचहरिया टोला का रंजन कुमार व लक्ष्मीपुर गदरिया का प्रदीप कुमार है. जबकि तीसरा आरोपी शंकर सरैया परसौना का अमित कुमार है. पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि चोरी के बाद पुलिस चोरो को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में सूचना मिली कि रंजन कुमार अपने पास चोरी का मोबाइल रखा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम उसके घर पहुंचे. जहां उसको पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ. उसके निशानदेही पर प्रदीप कुमार के पास से दो और अमित कुमार के पास से 66 पीस मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक के अलावे दारोगा मंदन कुमार, पीटीसी कन्हैया लाल, दारोगा सुबोध कुमार, दरोगा रामप्रवेश सिंह आदि शामिल थे. बताते चले कि शुक्रवार की रात स्कूल चौक स्तिथ रोहित मोबाइल दुकान के छप्पड़ तोड़कर करीब 105 पीस छोटा और बड़ा मोबाइल की चोरी कर ली गई थी. वही गल्ला में रखा 35 हजार रुपये भी अपने साथ चोर ले गए थे. दुकानदार अशोक सिंह ने थाना में आवेदन देकर थाना में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज कराया गया था. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई थी. पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त कर चोरो को पकड़ने में सफलता पाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है